Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में हिंसा को लेकर राजनाथ सिंह के घर गृह मंत्रालय की अहम बैठक, लिये गए कई महत्वपूर्ण फैसले

कश्मीर में हिंसा को लेकर राजनाथ सिंह के घर गृह मंत्रालय की अहम बैठक, लिये गए कई महत्वपूर्ण फैसले

कश्मीर मुद्दे पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर की गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ अहम बैठक हुई. इस बैठक में दोनों नेताओं के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल हुए.

Advertisement
  • July 13, 2017 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : कश्मीर मुद्दे पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर की गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ अहम बैठक हुई. इस बैठक में दोनों नेताओं के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल हुए. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. सबसे जरूरी बात ये है कि फिलहाल घाटी में और सुरक्षाबलों को नहीं भेजा जाएगा. लेकिन अगर राज्य सरकार के द्वारा मांग की जाती है तो उसे पूरा किया जाएगा. 
 
बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर फोर्सेस और कुछ मांग होगी तो हम पूरा करेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ लगा नहीं. बेहतर कार्डिनेशन में काम करेंगे. वहीं बैठक में सीआरपीएफ की गश्ती 10 बजे तक चलेगी 7 बजे की जगह रात को और रातभर पेट्रोलिंग चलेगी.
 
 
बैठक में कहा गया कि सरकार जनता को भी सुरक्षा देखी, सिर्फ अमरनाथ यात्रा ही नहीं, अलगाववादी से तभी बात होगी जब संविधान पर भरोसा हो. इसके लिए सरकार काफी गंभीर है, जितने सिक्योरिटी के इंतजाम होते हैं किए जा चुके हैं, बावजूद उसके ऐसी घटना पर दुख है.
 
वहीं नागपुर की घटना पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने बयान देते हुए कहा कि ऐसे खूनी खेल न खेले, कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. मुझे जरूरत ही नहीं है अभी प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगने की प्रदेश सरकार सक्षम है और अच्छा काम कर रही है.

Tags

Advertisement