चेन्नई : एआईएडीएमके नेता वीके शशिकला एक बार फिर से विवादों में घिर गईं हैं. एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बेंगलुरु जेल में एआईएडीएमके नेता वीके शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया है. डीआईजी रूपा ने अपने बॉस को दी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि शशिकला को खास सुविधाएं मिल रही हैं, इसमें खाना बनाने के लिए विशेष रसोई भी शामिल है.
डीआईजी रूपा ने शशिकला आरोप लगाया कि उन्होंने जेल अधिकारियों को किचन बनवाने के लिए 2 करोड़ की रिश्वत दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शशिकला को विशेष सुविधाएं देने में जेल के डीजीपी एचएन राव भी शामिल हैं. डीजीपी पर काम में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया गया है.
बताया जा रहा है कि जेल में सुविधाएं पाने वाली शशिकला अकेली नहीं हैं. इसके अलावा स्टैंप पेपर घोटाले का मास्टर माइंड अब्दुल करीम तेलगी को भी कई सुविधाएं मिली हैं. उसकी बैरक में पैरों और कंधों की मसाज करने के लिए तीन-चार लोग रहते हैं.
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शशिकाल को चार साल जेल की सजा सुनाई है. रूपा ने सेंट्रल जेल के कई उल्लंघनों की बात अपनी जांच रिपोर्ट में लिखी है, जिसे उन्होंने अपने अधिकारी श्री राव को भेज दिया है.