Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नागपुर : गोरक्षकों की गुंडागर्दी, गोमांस ले जाने के शक में युवक की कर दी पिटाई

नागपुर : गोरक्षकों की गुंडागर्दी, गोमांस ले जाने के शक में युवक की कर दी पिटाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत के बाद भी गोरक्षकों की गुंडागर्दी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अभी ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है. यहां गोरक्षकों ने गोमांस ले जाने के शक में एक युवक को बुरी तरह से पीट दिया.

Advertisement
  • July 13, 2017 5:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नागपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत के बाद भी गोरक्षकों की गुंडागर्दी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अभी ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है. यहां गोरक्षकों ने गोमांस ले जाने के शक में एक युवक को बुरी तरह से पीट दिया.
 
गोरक्षकों ने सड़क पर एक युवक को गोमांस ले जाने के शक में बुरी तरह पीट डाला. इस दौरान पीड़ित शख्स सफाई देता रहा, लेकिन गोरक्षकों ने उसकी एक ना सुनी. गनीमत रही कि पुलिस समय रहते वहां पहुंच गई.
 
मौके पर पुलिस पहुंची ने युवक की जान बचाई और इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया. फिलहाल युवक बुरी तरह से जख्मी है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
 
बता दें कि गोरक्षा के नाम पर देश में तथाकथित गोरक्षकों की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. पीएम मोदी ने भी इस मामले में चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि गाय के नाम पर इंसान को मारना गोरक्षा नहीं है. लेकिन पीएम मोदी की नसीहत का भी गोरक्षकों पर कोई खास असर नहीं पड़ा. 

Tags

Advertisement