Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Breaking: रिकॉर्ड स्तरों पर शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स ने 32,018 और निफ्टी ने छुआ 9,876 का स्तर

Breaking: रिकॉर्ड स्तरों पर शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स ने 32,018 और निफ्टी ने छुआ 9,876 का स्तर

मुंबई : मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते आज शेयर बाजार ने आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स ने रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 32000 का स्तर छुआ है. वहीं निफ्टी 9875 के ऊपर पहुंचने में कामयाब हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल […]

Advertisement
  • July 13, 2017 4:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते आज शेयर बाजार ने आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स ने रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 32000 का स्तर छुआ है. वहीं निफ्टी 9875 के ऊपर पहुंचने में कामयाब हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है. 
 
बैंकिंग, तेल एवं गैस तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 9,870 अंक के स्तर को पार कर नया रिकॉर्ड बना गया. वहीं बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार 32 हजार का स्तर पारकर कर 32,018.93 जाने के बाद 30011 पर कारोबार कर रहा है. 
 

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग और एनटीपीसी 1.6-1.1 फीसदी तक बढ़े हैं. सभी सेक्टर हरे निशान में नजर आ रहे हैं.

बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 23,839 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.06 प्रतिशत के लाभ से नौ साल के उच्चस्तर 1,511 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की अनुषंगी रिलायंस जियो ने मंगलवार से नई दर योजनाओं की घोषणा की है.

ब्रोकरों के अनुसार प्रमुख कंपनियों के शेयरों में सकारात्मक खरीद का रुख देखा गया क्योंकि आज शाम में शेयर बाजार बंद होने के बाद मई के औद्योगिक उत्पादन आंकड़े और जून के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए जाने हैं.

बता दें कि पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 386.45 अंक चढ़ा है. निफ्टी भी 30.05 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ गुरुवार को नये रिकॉर्ड स्तर 9,816.10 अंक पर बंद हुआ.

Tags

Advertisement