Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लॉन्च किया रेल क्लाउड, सर्वर प्रबंधन और संसाधनों को सुधारने का करेगा काम

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लॉन्च किया रेल क्लाउड, सर्वर प्रबंधन और संसाधनों को सुधारने का करेगा काम

भारतीय रेलवे को कम लागत में तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को रेल क्लाउड लॉन्च किया

Advertisement
  • July 12, 2017 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे को कम लागत में तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को रेल क्लाउड लॉन्च किया. ये रेल क्लाउड सुरक्षा प्रणाली से लैस एक तरह का वर्चुअल सर्वर है जिससे सभी रेलवे के सर्वर और एप्प जुड़ जाएंगे.
 
जानकारी के मुताबिक इसकी लागत 53.55 करोड़ रुपए हैं जो सर्वर संसाधनों और इसके प्रबंधन में सुधार लाने में सहायक होगा. इस क्लाउड की सहायता से तकनीकि जरूरतों को पूरा करने में ये तंत्र अधिक सक्षम बनाएगा. साथ में अधिक से अधिक आंकड़े एकत्र करने में भी सहायक होगा.
 
फिलहाल रेलवे के सभी आईटी एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग सर्वर है जिससे इसके संचालन और खरीदने की लागत बढ़ जाती है.ये रेलवे का पहला रेल क्लाउड और एप्लीकेशन हैं. इनके अलावा प्रभु ने पहला एप्लीकेशन निवारण ग्रीवांस पोर्टल और रिटायर्ड रेल कर्मियों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम इन इमरजेंसी (CTSE) का भी उद्घाटन किया. 
 
 
इसके साथ-साथ रेलवे टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर लगी लंबी लाइन को भी कम करने पर लगा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक 13 जुलाई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु इंटीग्रेटेड मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करेंगे. जो ऐप रेल सफर से जुड़ी यात्रियों की हर जरूरत को पूरा करने में मदद करेगा. बताया जा रहा है कि इस एप्लीकेशन की मदद से आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुक हो जाएगा और घर बैठे आप रेल टिकट पा सकेंगे.

Tags

Advertisement