अनंतनाग: कश्मीर के अनंतनाग में हुए अमरनाथ आतंकी हमले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. चार आतंकियों ने मिलकर अमरनाथ यात्रियों पर गोलियां बरसाईं. मास्टरमाइंड अबू इस्माइल के अलावा दो और आतंकियों के नाम भी सामने आ गए हैं. दूसरे आतंकी का नाम आज़ाद मलिक है और तीसरे का नाम मजमिल मंजूर है.
चौथा आतंकी कौन था इसका खुलासा होना बाकी है. हमले से पहले आतंकियों ने दो बार हमले के जगह की रेकी की थी. पहली रेकी 8 जुलाई को की गई थी. सूत्रों से पक्की ख़बर है कि 8 जुलाई को जो पहली रेकी की गई थी उसमें ये तीनों आतंकी अबू इस्माइल, आज़ाद मलिक और मजमिल मंजूर शामिल थे.
ये भी कहा जा रहा है कि उसी दिन इन्हें आखिरी बार अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में शाम 5 बजे देखा गया था. इन तीनों आतंकियों को 9 जुलाई को अनंतनाग के खिरबल इलाके में देखा गया. 10 जुलाई को अटैक करने के बाद इन तीनों को अनंतनाग के हासनपोरा इलाके में देखा गया. सूत्रों से पक्की ख़बर है कि हमलावर बाइक पर सवार थे. हमले में दो बाइक का इस्तेमाल किया गया.
हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है. हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल है. कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेने से आतंकी संगठन लश्कर घबरा रहा है. इसके पीछ पाकिस्तान की दुनिया में होने वाली बदनामी का डर है. पाकिस्तान को लगता है कि अगर लश्कर ने हमले की जिम्मेदारी ली तो 26/11 मुंबई हमले की तरह ही अमेरिका और यूरोपीय देश उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.
पाकिस्तान को लगता है कि अगर लश्कर ने हमले की जिम्मेदारी ली तो 26/11 मुंबई हमले की तरह ही अमेरिका और यूरोपीय देश उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. लश्कर ने सभी खबरों का खंडन करते हुए हमले की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है. लश्कर का हमले से नकारना पाकिस्तान पर अंतराष्ट्रीय दवाब को दर्शाता है.