दिल्ली: पिछले साल नवंबर के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया था. जिसके बाद करोड़ों की संख्या में बंद नोट बैंकों में जमा कराए गए थे. सूत्रों के मुताबिक अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि नोटबंदी के दौरान कितने कीमत के नोट बैंकों में जमा हुए हैं.
नोटंबदी के करीब 8 महीने बाद भी आरबीआई ने नोटबंदी से जमा किए गए नोटों की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. सूत्रों के मुताबिक संसदीय समिति को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर उर्जित पटेल ने पुराने नोटों से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया.
हिसाब नहीं
सूत्रों की मानें तो नोटबंदी के चलते जमा किए गए नोटों का अभी हिसाब नहीं हुआ है. इसके साथ ही कब इन नोटों की गिनती पूरी हो जाएगी इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 नवंबर 2016 से 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया गया था. जिसके बाद लोग 30 दिसंबर तक बैंकों में और 31 मार्च 2017 तक आरबीआई में पुराने नोटों को बदलवा सकते थे. साथ ही अप्रवासी भारतीय (NRI) 30 जून 2017 तक इन नोटों को बदलवा सकते थे.
जिसकी समय सीमा अब समाप्त हो चुकी है. जिसके बाद भी आरबीआई के जरिए अभी तक पुरानों नोटों से जुड़े आधिकारिक आंकड़े मुहैया नहीं करवाए हैं. वहीं पिछली बार आरबीआई ने नोटों के बारे में 10 दिसंबर 2016 को अपडेट किया था. उस समय कहा गया था कि 12.44 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा हुए हैं.
बता दें कि नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को लेकर इसी साल फरवरी के महीने में भी आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने बताया था कि नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों की गिनती अभी भी चल रही है.