श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से हुए सीजफायर उल्लंघन में भारत के दो जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने बिना कारण ही बॉर्डर पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें चौकिबार सेक्टर के फुर्किया इलाके में तैनात दो जवानों को गोली लग गई.
सीजफायर उल्लंघन की यह घटना अनंतनाग में हुए अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद सामने आई है. इससे पहले रविवार को भी पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे इलाकों में फायरिंग के साथ-साथ हैवी मोर्टार दागे थे. हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ था.
इसके अलावा एक दिन पहले यानी मंगलवार को सुरक्षा जवानों ने कश्मीर के बडगाम जिले में 3 हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकियों को घेर लिया था, कई घंटे चले एनकाउंटर के बाद बुधवार को तीनों को मार गिराया गया.
सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद इस्माइल उर्फ अबू इस्माइल को खोजने के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. मोहम्मद इस्माइल को अमरनाथ यात्रा हमले का मास्टर माइड बताया जा रहा है.