Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का सेना ने लिया बदला, बडगाम में 3 आतंकी ढेर

अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का सेना ने लिया बदला, बडगाम में 3 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय सेना ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ करते हुए तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. साथ ही सेना ने आतंकियों के पास से हथियार भी जब्त कर लिए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement
  • July 12, 2017 3:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बडगाम : जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय सेना ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ करते हुए तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. साथ ही सेना ने आतंकियों के पास से हथियार भी जब्त कर लिए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
 
मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के थे. मंगलवार की शाम सेना को बडगाम के रेडबग इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद से ही तफ्तीश शुरू कर दी गई थी. 
 
मंगलवार की रात करीब साढ़े सात बजे सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस स्पेशल ऑपरेशन में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
 
सेना की ओर से आतंकियों के खिलाफ की गई ये कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है. क्योंकि एक दिन पहले ही लश्कर के आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया था. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी.
 

Tags

Advertisement