नई दिल्ली : पीएम मोदी की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. उनके व्यक्तित्व के हर कोई कायल हैं. इस बार सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक पीएम मोदी से इस तरह प्रभावति हुए हैं कि उन्होंने उनके ऊपर एक कॉफी टेबल किताब लिखी है.
बिंदेश्वर पाठक ने पीएम मोदी की अब तक की जीवन यात्रा पर एक किताब लिखी है, जिसका नाम है ‘द मेकिंग ऑफ अ लिजेंड’. इस किताब का विमोचन संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे.
बताया जा रहा है कि ये किताब एक तरह से कॉफी टेबल बुक की तरह है. ये किताब तस्वीरें और लेखों का संगम है. मतलब कि इसमें तस्वीरों और लेखों के माध्यम से पीएम मोदी और उनके जीवन, संघर्ष को बयां किया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक के कामों को भी दिखाया गया है.
बता दें कि बिंदेश्वर पाठक एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उनका सुलभ इंटरनेशनल एनजीओ काफी फेमस है. सुलभ इंटरनेशनल ग्रामीण और शहरी इलाकों को शौच मुक्त बनाने में काफी सराहनीय काम कर रहा है.