नई दिल्ली: देश के 110 करोड़ बैंक अकाउंट्स में से अब तक 67 करोड़ अकाउंट आधार से लिंक हो चुके हैं. इन्फॉरमेशन और टेक्नोलॉजी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने आज एक कार्यक्रम में ये जानकारी दी.
रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कॉमन सर्विस सेंटर्स या सीएससी की ओर से ऑफर की जाने वाली आधार सर्विसेज के एक वर्कशॉप के उद्धाटन के अवसर पर कहा कि देश में कुल 110 करोड़ बैंक अकाउंट्स में से करीब 67 करोड़ा खाते आधार से लिंक हो गए हैं. उन्होंने ग्रामीण स्तर पर काम करने वाली उद्यमियों की सराहना करते हुए कहा कि कामन सर्विसेज सेंटर्स ने अब तक 22 करोड़ आधार एनरॉलमेंट्स किए हैं.
उन्होंने कहा कि सीएससी के अकेले 10 लाख वर्कर काम कर रहे हैं. उम्मीद है अगले पांच सालों में इनकी संख्या 1 करोड़ पहुंच जाएगी. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मौजूदा कॉमन सर्विसेज सेंटर्स 300 सर्विसेज दे रहे हैं, जिसमें जीएसटी से लेकर डिजिटल पेमेंट्स की ट्रेनिंग शामिल है.
उन्होंने डिजिटल इंडिया की बात करते हुए कहा कि जन धन अकाउंट्स को आधार और मोबाइल नंबर के साथ लिंक करने ने लाभार्थियों को मिलने वाली सब्सिडी सीधे उनके खाते में पहुंचे. बता दें कि 1 जून 2017 के बाद अगर किसी व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट खोलते समय आधार नंबर नहीं है तो उसे आधार के लिए इनरॉलमेंट की एप्लीकेशन का प्रमाण देना होगा और खाता खुलने के 6 महीने के भीतर आधार नंबर बैंक को देना होगा.