Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमरनाथ आंतकी हमला: गृहमंत्री ने एक ट्वीट से कश्मीरियत पर सवाल उठाने वालों को चुप करा दिया

अमरनाथ आंतकी हमला: गृहमंत्री ने एक ट्वीट से कश्मीरियत पर सवाल उठाने वालों को चुप करा दिया

अमरनाथ आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. लोग सरकार और रक्षा मंत्री को ट्विटर पर लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिन में एक ट्वीट कर कहा कि कश्मीर के लोगों ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. इससे साबित होता है कि कश्मीरियत अब भी जिंदा है.

Advertisement
  • July 11, 2017 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अमरनाथ आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. लोग सरकार और रक्षा मंत्री को ट्विटर पर लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिन में एक ट्वीट कर कहा कि कश्मीर के लोगों ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. इससे साबित होता है कि कश्मीरियत अब भी जिंदा है.
 
गृहमंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लेखिका शूची सिंह कालरा ने ट्वीट किया कि कौन है जिसे कश्मीरियत की पड़ी हुई है. आपका काम निंदा करना नहीं है, इन कायरों को बिल से बाहर खींचो.
 
 
गृहमंत्री ने शूची कालरा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘ मिस कालरा, मैं जरूर करूंगा, ये बिलकुल मेरी ड्यूटी है कि मैं देश के हर हिस्से में शांति सुनिश्चित करूं. सारे कश्मीरी आतंकवादी नहीं हैं. ‘
 
 
 
इससे पहले श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले को आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि पूरा देश आंतकवाद के खिलाफ एक साथ खड़ा है. 
 
 
 
 

Tags

Advertisement