Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमरनाथ आतंकी हमले में 50 यात्रियों को बचाने वाले सलीम शेख को मिलेगा 3 लाख का इनाम

अमरनाथ आतंकी हमले में 50 यात्रियों को बचाने वाले सलीम शेख को मिलेगा 3 लाख का इनाम

अमरनाथ यात्रा में अपनी सूझ-बूझ से 50 से अधिक श्रद्धालुओं की जान बचाने वाले बस ड्राइवर सलीम शेख को उनकी बहादुरी का इनाम मिला है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने सलीम शेख को 3 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

Advertisement
  • July 11, 2017 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अनंतनाग : अमरनाथ यात्रा में अपनी सूझ-बूझ से 50 से अधिक श्रद्धालुओं की जान बचाने वाले बस ड्राइवर सलीम शेख को उनकी बहादुरी का इनाम मिला है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने सलीम शेख को 3 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. 
 
अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले के दौरान सलीम शेख ने अपनी जान की परवाह किये बगैर जिस तरह से यात्रियों की जान बचाने की कोशिश की वो सच में बहादुरी वाला काम था. उन्होंने फायरिंग के बावजूद बस नहीं रोकी और 50 से अधिक लोगों की जान को बचा लिया.
बताया जा रहा है कि वलसाड के ओम ट्रैवल्स की बस का ये ड्राइवर सलीम सूरत के रहने वाले हैं. अपनी बहादुरी के कारण सलीम सोशल मीडिया पर हीरो बन गये हैं. लोग उनकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं. 
 
 
बता दें कि कल 8 बजकर 20 मिनट में सुरक्षा काफिले से अलग चल रहे बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें 7 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गये थे. 
 

Tags

Advertisement