Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमरनाथ आतंकी हमले के बाद ट्विटर पर आपस में भिड़े चेतन भगत और केआरके

अमरनाथ आतंकी हमले के बाद ट्विटर पर आपस में भिड़े चेतन भगत और केआरके

सोमवार को कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद से देश गुस्से में है. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की भी कई हस्तियों ने इस हमले पर दुख जताया है लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हो गया जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी.

Advertisement
  • July 11, 2017 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सोमवार को कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद से देश गुस्से में है. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की भी कई हस्तियों ने इस हमले पर दुख जताया है लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हो गया जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी.
 
दरअसल मशहूर लेखक जेतन भगत ने आतंकी हमले को पिछले दिनों ट्रेन में हुई जुनैद की हत्या से जोड़ते हुए लिखा कि ‘ जब जुनैद की हत्या हुई तो मीडिया ने कहा कि वो मुस्लिम होने के कारण मारा गया, तो क्या अमरनाथ यात्री हिंदू होने के कारण नहीं मारे गए.
चेतन भगत के इस ट्वीट की जमकर आलोचना हो रही है. केआरके ने चेतन भगत पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘ नक्सली और खलिस्तान की चाहत रखने वाले लोग भी हिंदुओं को मारते हैं तो आप उनकी तुलना भी अमरनाथ यात्रियों की तुलना उनसे क्यों नहीं कर रहे हैं.
 
 

Tags

Advertisement