महाराष्ट्र: कल आतंकियों ने बाबा बर्फानी की पावन यात्रा को रोकने के लिए अपनी नापाक हरकत को अंजाम देते हुए शिव भक्तों से भरी एक बस पर हमला बोल दिया था. इस हमले के बाद केंद्र सरकार अन्य पार्टियों के निशाने पर आ गई है.
हाल ही में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बयान देते हुए कहा कि अमरनाथ पर हमला दिल्ली के मौजूदा सरकार पर हमला है, उन्होंने कहा कि निंदा से काम नहीं चलेगा, पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए. एक चैनल से वार्तालाप के दौरान संजय राउत ने कहा कि अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ, अब कहां है 56 इंच का सीना? उन्होंने कहा कि सरकार के पास बहुत ताकत है अब आंतकियों को 56 इंच का सीना दिखाने का समय आ गया है.
1996 में बाला साहेब ने कहा था अगर काश्मीरियो पर कोई हमला होता है तो हज के लिए कोई जहाज नहीं उडेगा. संजय राउत ने कहा कि आज भी उसी तरीके से एक्शन लेने के जरूरत है. कठोर एक्शन लेने की जरूरत है, NDA की मजबूत सरकार है, इसका जबाब देने जरूरी है. संजय राउत ने कहा कि जिस देश में अमरनाथ और वैष्णो देवी पर हमला होता है तो ये 80 करोड हिंदुओ का अपमान है. संजय राउत ने कहा कि मोदी सरकार के सभी दावे खोखले साबित हुए हैं.
कल हुए आतंकी हमले की शिवसेना ने कड़ी निंदा की है वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, ‘यात्री सुरक्षा नियमों का पालन करें, हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे.