पटना : सत्ताधारी जेडीयू विधानमंडल के सदस्यों की एक अहम बैठक बिहार में जारी राजनीतिक उठा-पटक पर शुरु हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों, सांसदों, जिला पदाधिकारियों की बैठक चल रही है, माना जा रहा है कि इस बैठक में महागठबंधन पर चर्चा हो सकती है.
बैठक से ठीक पहले नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि नीतीश ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति अपनाई है, नीतीश ने कभी इस नीति से समझौता नहीं किया है.
इसी मुद्दे को लेकर आरजेडी विधायक दल की बैठक सोमवार को हो चुकी है और अब सियासी निगाहें आज होने वाली जेडीयू की बैठक पर टिकी हुई है. विपक्ष सहित राजनीतिक विश्लेष्क जेडीयू के बैठक के बाद होने वाले फैसले के इंतजार में हैं.
वहीं प्रदेश बीजेपी ने नीतीश से आरजेडी से नाता तोड़कर उन्हें बाहर से समर्थन देने की बात कही है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद नित्यानंद राय ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से अपना नाता तोड़ें. अगर नीतीश कुमार लालू प्रसाद से अलग होते हैं तो बीजेपी उन्हें बाहर से समर्थन दे सकती है.