अमरनाथ यात्रियों पर हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ, पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल है मास्टरमाइंड

बाबा बर्फानी की पावन यात्रा पर हमेशा से आतंकी साया मंड़राता रहता है, एक बार फिर कल रात 8 बजे के करीब आतंकियों ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम देते हुए यात्रा को रोकने के मकसद से श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement
अमरनाथ यात्रियों पर हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ, पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल है मास्टरमाइंड

Admin

  • July 11, 2017 5:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जम्मू-कश्मीर : बाबा बर्फानी की पावन यात्रा पर हमेशा से आतंकी साया मंड़राता रहता है, एक बार फिर कल रात 8 बजे के करीब आतंकियों ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम देते हुए यात्रा को रोकने के मकसद से श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
 
इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है, बता दें कि कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने एएनआई को बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है, इसी के साथ उन्होंने बताया कि हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल है. सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि इस आतंकी हमले में तीन से पांच आतंकी शामिल थे.
 
बस पर हमला करने वाले सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे लेकिन उन्हें हिजबुल मुजाबिदीन के आतंकियों ने स्थानीय मदद दी थी, उनका मकसद बस में प्रवेश कर ज्यादा से ज्यादा भक्तों को क्षति पहुंचने का था. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, आतंकी इस्माइल ने अपने एक पाकिस्तानी साथी के साथ दो स्थानीय आतंकियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया, फिलहाल लश्कर ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 
 
 
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की जिस पर बस पर आतंकी हमला हुआ है उसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस बस पर यह हमला हुआ है वो ना तो अमरनाथ यात्रा के काफिले का हिस्सा थी और ना ही श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड थी. जिस बस पर ये हमला हुआ है वो बस ओम साई ट्रैवेल्स की है.
 
घाटी में बंद हुई इंटरनेट सेवा
 
इस आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रा के दौरान आतंकी हमले को लेकर आगाह किया था.

Tags

Advertisement