अमरनाथ आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग शुरू

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमलों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक शुरू हो गई है. बैठक में राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोवाल के अलावा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारी शामिल हैं.    इससे पहले हमले के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा […]

Advertisement
अमरनाथ आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग शुरू

Admin

  • July 11, 2017 4:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमलों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक शुरू हो गई है. बैठक में राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोवाल के अलावा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारी शामिल हैं. 
 
इससे पहले हमले के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी साउथ ब्लॉक में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ हाइ लेवल मीटिंग की. उसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को इस घटना की पूरी जानकारी दी. इस घटना पर केंद्र सरकार नजर बनाए रखी है.
   
हमले के बाद गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से बात भी की है. बता दें कि इस इस आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 3 पुलिसवालों समेत 15 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हमला 8 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं से भरी बस पर फायरिंग कर दी. 
 
   
29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी. यात्रा शुरू होने से पहले ही खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था. जिसमें आतंकियों को अमरनाथ यात्रियों और पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे.  

Tags

Advertisement