जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं, बाबा बर्फानी की पावन यात्रा को रोकने के मकसद से कल आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला किया.
आतंकियों को करारा जवाब देते हुए आज सुबह तीन बजे शिव भक्तों ने एक बार फिर जम्मू से पहलगाम और बालटाल के लिए अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था रवाना हुआ. गौरतलब है कि कल रात 8 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं से भरी बस पर फायरिंग कर दी, ये सभी श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे थे.
आंतकियों ने कल निहत्थे श्रद्धालुओं पर गोलियां बरसाई जिसमें 7 लोगों के मारे जाने की खबर है, इसमें 6 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है, साथ ही 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही इस बात को भी साफ कर दिया गया है कि अमरनाथ यात्रा जारी रहेगी.
अनंतनाग में श्रद्धालुओं पर हमले को लेकर देश भर में गुस्सा, जाने किसने क्या कहा
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अमरनाथ हमले में 3 से 5 आतंकी शामिल थे, इस हमले में लश्कर का आतंकी इस्माइल भी शामिल है. हर-हर महादेव के जयकारों के साथ बाबा एक बार फिर जत्था रवाना हुआ, बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों में उत्साह देखने को मिला.
अनंतनाग में श्रद्धालुओं पर हमले को लेकर देश भर में गुस्सा, जाने किसने क्या कहा