श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस में हुए आतंकी हमले में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है तो वहीं 19 श्रद्धालुओं घायल बताए जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने मारे गए और घायल श्रद्धालुओं की लिस्ट जारी की है.
अमरनाथ यात्रियों की बस में हुए आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के नाम
1- ठाकुर निर्मलाबेन
2- ऊषा मोहानला सोनकर
3- पटेल लक्ष्मीबेन
4- हसुबेन रतिला पटेल – वलसाड, गुजरात
5- रतन जिना भाई पटेल
6- पटल लक्ष्मीबेन – वलसाड, गुजरात
7- सुराखा बेन – वलसाड, गुजरात
घायलों की लिस्ट
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सोमवार की शाम 8 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं से भरी बस पर फायरिंग कर दी. श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे थे.
आतंकी हमले के बाद श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात बंद है. बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने अमरनाथ यात्रा पर हमले के आगाह किया था. घाटी में पिछले साल हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही हालात खराब चल रहे हैं. इस साल बुरहान की पहली बरसी भी पड़ी थी. मिली खुफिया रिपोर्ट्स के बाद अमरनाथ यात्रा की खास सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. सेना, सीआपीएफ और पुलिस के करीब 40 हजार जवानों को यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था.