अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की ओर से अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बीच देश भर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी दिल्ली को भी हाई अलर्ट पर रख दिया है.
बताया ये भी जा रहा है कि कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक हाई लेवल बैठक बुलाई है.
बता दें कि आज शाम 8 बजकर 20 मिनट पर आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस को निशाना बना कर हमला कर दिया. इस हमले में 7 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गये हैं. पीएम मोदी से लेकर नीतीश कुमार तक ने हमले की निंदा की है और पीएम मोदी ने इसे कायरतापूर्ण हमला करार दिया है.
इस आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रा के दौरान आतंकी हमले को लेकर आगाह किया था.
आतंकियों ने पुलिस काफिले पर भी हमला कर दिया है, जिसमें तीन पुलिसवाले घायल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने 8 बजकर 20 मिनट यात्रियों से भरी बस पर फायरिंग कर दी. जिसमें 7 यात्रियों की मौत हो गई है. बस ना तो अमरनाथ काफिले का हिस्सा थी और न ही श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड थी. हालांकि हमले के बाद 90 और 40 बटालियन को रवाना कर दिया है.
आतंकी हमले के बाद श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात बंद है. बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने अमरनाथ यात्रा पर हमले के आगाह किया था. घाटी में पिछले साल हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही हालात खराब चल रहे हैं.