अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की जिस पर बस पर आतंकी हमला हुआ है उसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस बस पर यह हमला हुआ है वो ना तो अमरनाथ यात्रा के काफिले का हिस्सा थी और ना ही श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड थी. जिस बस पर ये हमला हुआ है वो बस ओम साई ट्रैवेल्स की है. इस हमले में बस मालिक का बेटा भी घायल बताया जा रहा है.
बता दें कि अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाली बसों को पहले ही श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड कराना होता है. साथ में इस यात्रा में शामिल होने वाली सभी बस एक साथ और एक टाइम पर वो भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकलती हैं. लेकिन ये बस अकेले ही यात्रियों को लेकर जा रही थी. जिसके बाद आतंकियों इस हमले को अंजाम दिया है.
29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी. यात्रा शुरू होने से पहले ही खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था. जिसमें आतंकियों को अमरनाथ यात्रियों और पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे.
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने 8 बजकर 20 मिनट पर पहले पुलिस पार्टी हमला किया फिर उसके बाद अमरनाथ यात्रियों की बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि तीन पुलिस वालों समेत 15 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है.