Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के बाद NSA अजीत डोभाल ने की हाई लेवल मीटिंग, PM को दी जानकारी

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के बाद NSA अजीत डोभाल ने की हाई लेवल मीटिंग, PM को दी जानकारी

अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल साउथ ब्लाक में की बैठक

Advertisement
  • July 10, 2017 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल साउथ ब्लाक में उच्चस्तरीय बैठक कर हमले की जानकारी पीएम मोदी को दी है. इस बैठक में सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने बस पर हमला बोल दिया. जिसमें 7 श्रद्धालु के मरने की खबर है, जबकि 15 लोगों घायल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने 8 बजकर 20 मिनट यात्रियों से भरी बस पर फायरिंग कर दी. आतंकी हमले के बाद श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात बंद है. 

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकियों ने बरसाई अंधाधुध गोलियां, अब तक 7 की मौत

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने अमरनाथ यात्रा पर हमले के आगाह किया था. घाटी में पिछले साल हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही हालात खराब चल रहे हैं. इस साल बुरहान की पहली बरसी भी पड़ी थी. 

मिली खुफिया रिपोर्ट्स के बाद अमरनाथ यात्रा की खास सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. सेना, सीआपीएफ और पुलिस के करीब 40 हजार जवानों को यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था.

Tags

Advertisement