अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला कर दिया है. इन हमले में 7 यात्रियों की मरने की और तीन पुलिस वाले समते 7 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के गवर्नर से गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बात की है.
इस आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रा के दौरान आतंकी हमले को लेकर आगाह किया था.
बताया जा रहा है कि घाटी में तनाव की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है.
आतंकियों ने पुलिस काफिले पर भी हमला कर दिया है, जिसमें तीन पुलिसवाले घायल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने 8 बजकर 20 मिनट यात्रियों से भरी बस पर फायरिंग कर दी. जिसमें 7 यात्रियों की मौत हो गई है. बस ना तो अमरनाथ काफिले का हिस्सा थी और न ही श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड थी. हालांकि हमले के बाद 90 और 40 बटालियन को रवाना कर दिया है.