भारतीय सैनिकों ने चीन बॉर्डर पर हर-हर महादेव बोलकर गाड़ दिया है तंबू

भारत और चीन के बीच विवाद की जड़ बने डोकलाम में चीन की सेना ने भी लंबी तैनाती की तैयारी कर ली है. भारतीय सेना के बाद चीन ने भी तंबू गाड़ लिए हैं लेकिन इस इलाके में चीनी सैनिकों का देर तक टिकना आसान नहीं है.

Advertisement
भारतीय सैनिकों ने चीन बॉर्डर पर हर-हर महादेव बोलकर गाड़ दिया है तंबू

Admin

  • July 10, 2017 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच विवाद की जड़ बने डोकलाम में चीन की सेना ने भी लंबी तैनाती की तैयारी कर ली है. भारतीय सेना के बाद चीन ने भी तंबू गाड़ लिए हैं लेकिन इस इलाके में चीनी सैनिकों का देर तक टिकना आसान नहीं है. करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई वाले इस इलाके का तापमान फिलहाल सहन करने लायक है लेकिन आगे चीनी सैनिकों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
 
दरअसल, भारतीय सेनाओं के लिए ग्राउंड जीरो से सप्लाई पॉइंट महज 8 से 10 किलोमीटर दूर है, जबकि चीन की सेनाओं के लिए ये 60 से 70 किलोमीटर दूर है. इस तनातनी के बीच चीन ने भारत को धमकी दी है कि कश्मीर में तीसरे देश की सेना घुस सकती है. 
 
 
एक चीनी थिंक टैंक ने कहा है कि जिस तर्क से भारत डोकलाम में चीन को सड़क बनाने से रोक रहा है, उसी तर्क से कोई तीसरा देश पाकिस्तान के समर्थन में कश्मीर में भी घुस सकता है. ऐसा पहली बार है कि चीनी मीडिया में पाकिस्तान और कश्मीर को लेकर ऐसी बात कही गई है.
 
 
खास बात यह है कि चीनी थिंक टैंक ने जो धमकी दी है, उसमें उसने, ‘इंडिया ऑक्‍यूपाइड कश्‍मीर’ शब्‍द का प्रयोग किया है. बता दें कि भारत के कड़े विरोध के बावजूद चीन पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में रोड और डैम का निर्माण कर रहा है. उसकी सेना की मौजूदगी भी वहां लगातार बनी हुई है.

Tags

Advertisement