November 1, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 463 अधिकारियों और जवानों को मिला गृह मंत्री दक्षता पदक सम्मान, ये नाम शामिल
463 अधिकारियों और जवानों को मिला गृह मंत्री दक्षता पदक सम्मान, ये नाम शामिल

463 अधिकारियों और जवानों को मिला गृह मंत्री दक्षता पदक सम्मान, ये नाम शामिल

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : November 1, 2024, 6:38 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने दीपावली के दिन 463 अधिकारियों और जवानों को “गृह मंत्री दक्षता पदक” दिया। ये पदक केन्द्र और राज्यों के पुलिस वालों को स्पेशल ऑपरेशन, फॉरेंसिक साइंस और बेहतर तरीके से जांच करने के लिये दिया जाता है। इस साल गृह मंत्रालय ने ये पदक 31 अक्टूबर को NIA, CBI, BSF, CRPF, ITBP, SSB और राज्यों की पुलिस के 463 अधिकारियों को दिया गया जिसमें 348 पदक फील्ड पर स्पेशल ऑपरेशन के लिये है और 107 बेहतरीन जांच के लिये। इसके अलावा खुफिया विभाग में काम करने वाले अधिकारियों को भी पदक दिये गये है लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उनके नाम जारी नहीं किये गये।

गृह मंत्रालय में इन्हें मिला पदक

गृह मंत्रालय में ये पदक सौरभ तिवारी को दिया गया है और दिल्ली पुलिस से स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा, डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन सिंह, डिप्टी कमिश्नर मनीषी चंद्रा, असिस्टेंट कमिश्नर ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण समेत 25 पुलिसकर्मियों को गृह मंत्री दक्षता पदक दिया गया है। इनके अलावा CRPF में IG साकेत कुमार सिंह, DIG सुशील कुमार मिश्रा समेत 10 अधिकारी और जवानों को ये पदक मिला, ITBP में DIG कोरी संजय कुमार समेत 36 कर्मियों को ये पदक मिला।

ज्ञानेश्वर सिंह को भी मिला पदक

NCB में ये पदक ज्ञानेश्वर सिंह समेत 9 अधिकारी और जवानों को ये पदक दिया गया। ज्ञानेश्वर सिंह ने NCB में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फर्जी तरीके से गिरफ्तार करने वाले अधिकारी समीर वानखेडे के खिलाफ जांच की थी और जांच में पाया था कि आर्यन खान को फर्जी तरीके से गिरफ्तार किया गया था। NIA में ये 29 अधिकारी और जवानों को अलग-अलग समय पर किये गये स्पेशल ऑपरेशन को लेकर ये पदक दिया गया है जिसमें DIG शैलेंद्र राजेश मिश्रा भी शामिल है। इसके अलावा “बेहतरीन जांच” के लिये भी अलग-अलग राज्यों की पुलिस के 107 अधिकारियों को भी ये पदक दिया गया है जिसमें CBI/NIA/NCB के अधिकारी भी शामिल है।

 

महिला नहीं माल कहो! उद्धव ठाकरे के नेता ने बीजेपी नेत्री पर दिया ऐसा बयान, करा दी बाला साहेब की किरकिरी

 

दिवाली पर दहला पाकिस्तान,आतंकियों ने मचाया ऐसा कत्लेआम रो पड़े शाहबाज़!

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन