नई दिल्ली: चीनी राजदूत से मिलने पर कांग्रस पार्टी ने यू टर्न मारते हुए स्वीकार कर लिया है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में चीन के राजदूत से मुलाकात की. इससे पहले आज सुबह ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस खबर का सिरे से खंडन करते हुए कहा था कि राहुल गांधी के चीनी राजदूत से मिलनी की खबर गलत है.
दरअसल मीडिया में राहुल गांधी और चीनी राजदूत के मिलने की खबर आई थी जिसपर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा था कि भक्त चैनलों के जरिए विदेश मंत्रालय और आईबी वाले ये खबर प्लांट करा रहे हैं.
वहीं शाम होते होते कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा सिर्फ चीनी राजनयिक ही राहुल गांधी से नहीं मिले बल्कि भूटान के राजनयिक ने भी उनसे मुलाकात की. सुरजेवाला ने ये भी कहा कि कई राजदूत और राजनयिक समय समय पर कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मुलाकात करते रहते हैं.
राहुल गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि ‘महत्वपू्र्ण मुद्दों पर जानकारी लेना मेरा काम है. उन्होंने कहा कि मैं चीनी राजदूत से मिला हूं, इसके अलावा पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भूटान के राजदूत और पूर्वोतर भारत के नेताओं से भी मिला हूं.’ गौरतलब है कि चीन के विदेश मंत्रालय ने भी पहले राहुल गांधी की मीटिंग का जिक्र अपनी वेबसाइट पर कि था जिसे बाद में हटा लिया गया.