नई दिल्ली : विमानन कंपनी एयर इंडिया में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है, कंपनी इन दिनों कैश क्रंच से जूझ रही है, इसी कारण एयर इंडिया ने एक फैसला लिया है.
अब घरेलू उड़ानों के इकॉनमी क्लास यात्रियों को नॉनवेज नहीं परोसने का फैसला लिया गया है. एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि कॉस्ट कटिंग के कारण इस फैसले को लिया गया है. बता दें कि एयर इंडिया को काफी घाटा हो गया है जिस कारण केंद्र सरकार ने इसे टुकड़ों में बेचने का निर्णय लिया है.
एयर इंडिया पर करीब 55, 000 करोड़ रुपये का कर्ज है। सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया बोर्ड ने दो हफ्ते पहले ही यह फैसला ले लिया था. बता दें कि एयर इंडिया के इंटरनैशनल रूट और घरेलू उड़ानों के बिजनस और फर्स्ट क्लास के यात्रियों को नॉनवेज परोसा जाएगा, उनपर इस फैसला का असर नहीं होगा.
कुछ दिनों पूर्व एयर इंडिया की फ्लाइट में. जहां एसी ना चलने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया. एयर इंडिया के एक विमान में एसी नहीं चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग प्लेन में गर्मी से इतना ज्यादा परेशान हो गए कि उन्होंने मैगजीन्स को ही पंखा बना लिया.
गौरतलब है कि पिछले महीने एयर इंडिया ने सलाद में भी कटौती कर दी थी, इसी के साथ मैगजीन्स की संख्या भी घटाने का फैसला लिया था. बता दें कि एयर इंडिया में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एयर इंडिया के विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. जिसके बाद प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने इसमें रुचि दिखाई है.