Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IIT-JEE ग्रेस अंक मामला : SC ने खारिज की सभी याचिकाएं-हटाई दाखिले और काउंसलिंग पर लगी रोक

IIT-JEE ग्रेस अंक मामला : SC ने खारिज की सभी याचिकाएं-हटाई दाखिले और काउंसलिंग पर लगी रोक

सुप्रीम कोर्ट में आज IIT-JEE संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दाखिलों और काउंसिलिंग पर रोक मामले में सुनवाई होगी. 7 जुलाई को कोर्ट ने आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग और दाखिलों पर रोक लगा दी थी.

Advertisement
  • July 10, 2017 5:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में आज IIT-JEE संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दाखिलों और काउंसिलिंग पर रोक मामले में सुनवाई हुई, कोर्ट ने सारी याचिकाएं खारिज करते हुए आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग और दाखिलों पर लगी रोक हटा ली है. 
 
बता दें कि आईआईटी ने कैमिस्ट्री के एक गलत सवाल के लिए 3 ग्रेस अंक और गणित के एक गलत सवाल के लिए 4 ग्रेस अंक दिए हैं जो सभी को दिए गए हैं. जिसके बाद तमिलनाडू के वेल्लोर इलाके के एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस अंक को चुनौती देने हुए फिर से मेरिट लिस्ट तैयार करने की मांग की है. 
  
 
याचिका में कहा गया है कि इसमें उन छात्रों को भी ग्रेस अंक दिए हैं जबकि उन लोगों ने उन सवालों को हल करने की कोशिश भी नहीं की है. जबकि ग्रेस एंक उनको मिलना चाहिए जिन्होंने इस सवालों को छोड़ने की बजाए हल करने की कोशिश की है. छात्र का कहना है कि इन ग्रेस अंकों की वजह से मेरिट लिस्ट पर असर पड़ा है. इसलिए दोबारा मेरिट लिस्ट तैयार की जाए. अब इस मामले की सुनवाई 10 जुलाई को होगी.  
 
आईआईटी ने रखा ये पक्ष
मामले की सुनवाई के दौरान आईआईटी पक्ष के वकीलों ने कहा कि करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांचना संभव नहीं है और ऐसे में बोनस अंक देना बहुत ही प्रैक्टिकल समाधान था. आईआईटी ने कोर्ट में कहा कि 

Tags

Advertisement