मुंबई : इंडिया न्यूज़ की कामयाबी को एक बार फिर से सम्मानित किया गया है. मुंबई में आयजित एक कार्यक्रम में इंडिया न्यूज़ को एक्सिलेंट न्यूज़ चैनल ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है.
यह अवार्ड आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने दिया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने भाग लिया.
वहीं कल दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्टर्स में रेडियो पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर एक परिचर्चा आयोजित की गई थी. इसमें इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडीटर राणा यशवंत भी मुख्य स्पीकर के तौर पर शामिल हुए.
इस मौके पर इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत ने कहा कि मन की बात में पीएम लीक से हटकर बातें करते हैं, जिसे सुना जाना चाहिए.