इंडिया न्यूज शो 'जिंदगी जरूरी है' में यूपी के मथुरा से ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. जिसमें एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि अनगिनत लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेल से सफर कर रहे हैं.
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो ‘जिंदगी जरूरी है’ में यूपी के मथुरा से ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. जिसमें एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि अनगिनत लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेल से सफर कर रहे हैं.
साल गुरु पूर्णिमा के दिन ये वीडियो को देखकर आप गिनती भूल जाएंगे आप ट्रेन की छत पर बैठे लोगों को गिनते-गिनते है. रेल मंत्री जी इस तस्वीर को जरुर देखिए कैसे जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं मुसाफिर. इनके लिए सफर महंगा है और जान सस्ती.
यूपी के मथुरा में लोग इसी तरह जिंदगी दांव पर लगाकर चल रहे हैं. कब कौन सा हादसा या अनहोनी हो जाए . उससे किसी को फर्क नहीं पड़ता, हर किसी को जल्दी है तो बस अपनी मंजिल तक पहुंचने की. हैरानी होती है कि इस तस्वीर को देखकर कि आखिर क्यों इतनी जल्दी में है इंसान .क्या उसके लिए जिंदगी की कोई अहमियत नहीं रह जाती है.
जिधर देखो, उधऱ लोग मौत से दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे. कोई छत पर बैठा हुआ है, तो कोई दरवाजे पर लटक रहा है. किसी ने ट्रेन के इंजन को ही घेर लिया है. लोगों की भीड़ इस तरह ट्रेन में ठुसी हुई है कि तिल रखने की भी जगह नहीं है.दरअसल गुरु पूर्णिमा के मौके पर पैसेंजर ट्रेन मथुरा से कासगंज पहुंची, तो ये तस्वीर नजर आई.
ट्रेन मुसाफिरों से लबालब. बोगियों के अंदर तिल रखने की जगह नहीं. मजबूरी में लोगों ने ट्रेन की छत पर बैठकर सफर किया. लेकिन ये कैसी मजबूरी, जहां हर पल मौत साये की तरह साथ चल रही हो. किसी भी पल हादसा होने का खतरा बना हुआ हो.
ये जरूर कहा जा सकता है कि यहां इन लोगों के लिए आस्था जरूरी है लेकिन जिंदगी खतरे में डाली जाए, वो कतई जायज नहीं. मुसाफिर नाराज हैं कि गुरु पूर्णिमा पर उमड़ने वाली भीड़ देखते हुए रेलवे की तरफ से पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए. छत पर सिर्फ लड़के और बड़े नहीं हैं इन महिलाओं को देखिए ये भी ट्रेन की छत से नीचे उतर रही हैं.
दरअसल जैसे ही ट्रेन मथुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी के जवान हरकत में आए. आनन-फानन में छत पर बैठे लोगों को उतारा गया. कोई छत से ही सीधा कूद पड़ा. तो कोई कपलिंग से होते हुए नीचे पहुंचा. सोचिए अगर किसी का पैर फिसला तो क्या होता.