नई दिल्ली: लश्कर के कमांडर आतंकी बुरहान वानी को हीरो बताकर गुणगान करने पर भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की स्क्रिप्ट पढ़ रहा है. अब बुरहान वानी का गुणगान पाकिस्तान के सीओएस कर रहे हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर ये पाकिस्तान की आलोचना की. उन्होंने लिखा कि पहले पाक विदेश मंत्रालय ने गाई लश्कर की धुन. फिर पाक थलसेनाध्यक्ष द्वारा बुरहान वानी का गुणगान. आतंक को पाक समर्थन की कड़ी निंदा जरूरी है.
दरअसल शनिवार यानी 8 जुलाई को आतंकी बुरहान वानी की पहली सालगिरह थी. बागले ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर से किए गए ट्वीट का जवाब दे रहे थे. वहीं पाक सेना चीफ जनरल कमर बाजवा ने बुरहान वानी की प्रशंसा की थी.
आतंकवाद पर पाकिस्तान की दोगली नीति एक बार फिर जगजाहिर हो गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी बुरहान की डेथ एनिवर्सिरी के मौके पर कहा कि बुरहान की मौत ने कश्मीर में आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी.
नवाज ने कहा कि भारत सेना लगाकर कश्मीर के लोगों की आवाज दबाकर नहीं रख सकता है. उन्होंने आगे कहा कि आज ही के दिन बुरहान वानी भारतीय सेना के साथ एनकाउंटर में मारा गया. लेकिन बुरहान मुजफ्फर वानी के खून ने आजादी की एक नई भावना लोगों में जगा दी. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग अपनी आजादी की लड़ाई को निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बता दें कि पिछले साल 8 जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को सेना ने मार गिराया था. घाटी में हुए इस एनकाउंटर के बाद वहां काफी तनाव हो गया था, जो कि पिछले एक साल से अबतक जारी है. बुरहान की मौत के बाद हिंसक घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई सुरक्षाकर्मी भी शहीद भी हुए हैं.