नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार को 83 साल की उम्र में निधन होने से देश शोक में डूब गया है. कलाम शिलॉन्ग के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में उस वक्त बेहोश हो गए जिस समय वह लेक्चर दे रहे थे. आनन-फानन में कलाम को शिलॉन्ग के बेथनी अस्पताल में भर्ती […]
नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार को 83 साल की उम्र में निधन होने से देश शोक में डूब गया है. कलाम शिलॉन्ग के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में उस वक्त बेहोश हो गए जिस समय वह लेक्चर दे रहे थे. आनन-फानन में कलाम को शिलॉन्ग के बेथनी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां 7 बजकर 45 मिनट पर अस्पताल ने उनके निधन की घोषणा कर दी. डॉ. कलाम का पार्थिव शव मंगलवार सुबह दिल्ली लाया जाएगा.जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद उनके गृह नगर रामेश्वरम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.