श्रीनगर: कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारत ने पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन का करारा जवाब दिया है. भारत ने 3 पाकिस्तानी बंकर तबाह कर दिए. हमले में दो पाक जवान के साथ पांच नागरिक मारे गए हैं, जबकि 15 से ज्यादा पाक स्थानीय नागरिक के घायल होने की खबर है.
नियंत्रण रेखा पर नियुक्त 24 फ्रंटियर फोर्स यूनिट के सैनिक जो कि पाकिस्तान के हैं वे घायल हो गए. पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर उल्लंघन हो रहा था जिसके बाद भारतीय जवानों ने जवाबी हमला किया.
भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान बंकर तो ध्वस्त हुए ही साथ ही दो जवानों को जान से हाथ धोना पड़ा. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी बंकर तबाह होते देखे जा सकते हैं और गोलीबारी की आवाज भी साफ सुनाई पड़ रही है.
बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने अंधाधुंध गोलाबारी की. इस गोलीबारी में दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो चुकी थी. हालांकि भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जबाव दी. इसस पहले आज तड़के बोंदीपुरा सेक्टर के हाजिन इलाके में एक आतंकी हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए.
हिजबुल कमांडर आतंकी बुरहान वानी की 8 जुलाई को बरसी थी. इसे देखते हुए पूरे जम्म-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई. सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. किसी बड़ी वारदात की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी.