Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI की छापेमारी के बाद RJD की सोमवार और JDU की मंगलवार को होगी बैठक

CBI की छापेमारी के बाद RJD की सोमवार और JDU की मंगलवार को होगी बैठक

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद आरजेडी और जेडीयू अलग अलग दिन पार्टी मीटिंग करेंगे.

Advertisement
  • July 9, 2017 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद आरजेडी और जेडीयू अलग अलग दिन पार्टी मीटिंग करेंगे. सोमवार को लालू प्रसाद ने सोमवार को आरजेडी विधायकों की बैठक बुलाई है, जबकि जेडीयू ने मंगलवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. 
 
10 जुलाई यानि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर विधायक दलों की बैठक बुलायी गयी है. जिसमें आरजेडी का अगला कदम क्या होगा इसपर चर्चा की जाएगी. सूत्रों की माने तो सीबीआई और ईडी से लालू परिवार कैसे निपटेंगे उसपर भी बात होने की संभावना है.
 
उधर जेडीयू की बैठक 11 जुलाई को होने वाली है. जिस वक्त यह बैठक होगी उस वक्त सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार में मीडिया के सामने होंगे. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस दौरान सीएम नीतीश लालू एंड फैमिली पर कुछ बोले. वहीं बीजेपी की बैठक रविवार को होने वाली है.
 
 
वहीं, बीजेपी आज यानि रविवार को बैठक करने जा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. जिसमें विधानमंडल दल के सभी सदस्यों के साथ सांसद मौजूद होंगे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में बीजेपी चुनावी रणनीति बनाने जुटी है.
 
बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सीबीआई की एफआईआर के बाद से बीजेपी उनपर हमलावर है. बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार तेजस्वी की बर्खास्तगी की मांग हो रही है. नीतीश ने अभी तक इस विषय पर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार जल्द ही कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. पटना लौटने पर नीतीश क्‍या बोलते और फैसला लेते हैं, इस पर सभी की नजर है.

Tags

Advertisement