गोशमहल: हैदराबाद के गोशमहल से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में फैली हिंसा पर एक विवादित बयान दिया है. राजा सिंह ने अपने बयान में बसीरहाट हिंसा पर बंगाली हिंदुओं को एकजुट होने और 2002 में हुए गुजरात दंगों की तरह जवाब देने की अपील की है.
राजा सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की है जिसमें वह ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बंगाल के हिंदुओं को भी गुजरात के हिंदुओं की तरह ही जवाब देना चाहिए जैसा की उन्होंने 2002 में हुए गोधरा कांड के समय दिया था. बता दें कि सिर्फ एक भड़काऊ फेसबुक पोस्ट के बाद बशीरहाट में भी सांप्रदायिक हिंसा फैल गई है.
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राजा सिंह ने इस तरह का विवादस्पद बयान दिया हो, इससे पूर्व 6 अप्रैल को भी उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने वाले लोगों पर निशाना साधा था. विधायक राजा सिंह ने कहा था कि किसी में इतनी हिम्मत या किसी की इतनी औकात नहीं है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से रोक ले. इस तरह का बयान देने की वजह से चारों तरफ उनकी कड़ी आलोचना हुई जिस कारण उनके खिलाफ दबीरपुर में एफआईआर भी दर्ज की गई थी.