नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही कितने तनावपूर्ण रिश्ते क्यों न हो लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आम जनता की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं. हाल ही में एक कैंसर से पीड़ित महिला ने पत्र लिखकर सुषमा स्वराज से भारत में इलाज करवाने के लिए वीजा दिलाने में मदद करने की गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व कैंसर पीड़ित फैजा ने भारतीय दूतावास में एक मेडिकल वीजा आवेदन पत्र दाखिल किया था लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि ये मामला कैसे सामने आया तो बता दें कि फैजा ने ट्विट पर सुषमा स्वराज को ईद की बधाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उसने बताया कि वह माउथ(Mouth) कैंसर से ग्रस्त है.
पीड़िता की मां ने बताया कि भारतीय दूतावास ने ये कहते हुए वीजा देने से इंकार कर दिया कि इस समय दोनों देशों के बीच तवानपूर्ण संबंध है. बता दें कि फैजा को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज एंड अस्पताल में अपना इलाज कराना है, इतना ही नहीं, इलाज के लिए फैजा ने आधी राशि का भुगतान भी कर दिया है. फैजा की मां ने विदेश मामलों में पाक प्रधानमंत्री के सलाहकर सरताज अजीज और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनकी बेटी की मदद करने की अपील की है.