Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति चुनाव : दो व्यक्तियों की नहीं, बल्कि विचारधाराओं की लड़ाई- मीरा कुमार

राष्ट्रपति चुनाव : दो व्यक्तियों की नहीं, बल्कि विचारधाराओं की लड़ाई- मीरा कुमार

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार समर्थन मांगने रांची पहुंचीं. यहां मीरा कुमार ने कहा कि उनकी लड़ाई व्यक्ति की नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है.

Advertisement
  • July 9, 2017 2:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची : राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार समर्थन मांगने रांची पहुंचीं. यहां मीरा कुमार ने कहा कि उनकी लड़ाई व्यक्ति की नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है. मीरा कुमार ने अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने निर्वाचक मंडल के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा.
 
इससे पहले मीरा कुमार ने यहां पहुंचने के बाद झामुमो-कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ बैठक करके समर्थन की अपील की. यद्यपि विपक्षी दलों की इस बैठक में मीरा कुमार का समर्थन करने वाले बाबूलाल मरांडी के दल का कोई नेता नहीं पहुंचा. मीरा कुमार ने भी रांची में रहते हुए बाबूलाल मरांडी से मुलाकात करने की कोई कोशिश नहीं की.
 
 
कुमारी ने यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारंखड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह उस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती हैं जो गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकार और उनकी सुरक्षा की बात करता है और सम्प्रदायवाद के खिलाफ है. 
 
इससे पहले मीरा कुमार का एयरपोर्ट से लेकर शिबू सोरेन के आवास तक स्वागत किया गया. रांची पहुंचने के बाद शिबू सोरेन के आवास पर मीरा कुमार ने सूबे के मुख्य विपक्षी दल झामुमो के विधायक-सांसदों के साथ बैठक की. इसके बाद मीरा कुमार नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर गईं.

Tags

Advertisement