दार्जिलिंग: अलग राज्य की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हिंसा एक बार फिर भड़क गई है. इस बीच दार्जिलिंग के पास टॉय ट्रेन के स्टेशन सोनादा को कुछ अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. सोनादा पुलिस स्टेशन में तोड़-फोड़ भी की गई. दार्जिंलिंग में हिंसा को देखते हुए एक बार फिर सेना तैनात की गई है.
दार्जिंलिंग और सोनादा में सेना की तैनाती हुई है, प्रदर्शनकारियों ने दार्जिलिंग और घूम टॉय ट्रेन स्टेशनों पर भी तोड़-फोड़ की और आगजनी शुरू कर दी. दरअसल, शुक्रवार रात को एक गोरखालैंड समर्थक की मौत हो गई थी. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि पुलिस ने उसकी हत्या की है.
हत्या के खिलाफ धरना दे रहे जीएनएलएफ कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई. इसी दौरान कुछ लोगों ने स्टेशन को फूंक दिया. इस बीच सोनादा में ही कथित गोरखालैंड समर्थकों ने ट्रैफिक पुलिस का पोस्ट भी जला डाला. लोगों ने पुलिस की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की.
सड़कों पर उतरे लोगों ने बंगाल पुलिस गो बैक के नारे लगाए. गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का अनिश्चितकालीन दार्जिलिंग बंद 29वें दिन भी जारी रहा. दार्जिलिंग में गोरखालैंड की मांग को लेकर भड़की हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से शांति की अपील की.
क्या है मामला ?
पश्चिम बंगाल सरकार के एक प्रस्ताव के खिलाफ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा समर्थकों ने आंदोलन कर दिया. आंदोलन इतना हिंसक हो गया कि वहां स्थिति संभालने के लिए सेना को बुलाया गया. दरअसल ममता सरकार सरकारी स्कूलों में बांग्ला भाषा को अनिवार्य करने का प्रस्ताव दिया था जिसके खिलाफ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने हिंसक प्रदर्शन किया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा सरकारी बसों और पुलिस की गाड़ियों पर पत्थर और बोतलों से हमला किया. सीएम ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा पहली बार है जब स्थिति को संभालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है.