Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति APJ कलाम का 83 साल की उम्र में निधन

शिलॉन्ग. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का 83 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. कलाम शिलॉन्ग में आईआईएम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. कार्यक्रम के दौरान ही भाषण देते हुए कलाम के बेहोश होने पर उन्हें शिलॉन्ग के बेथानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने शाम 7 बजकर 45 मिनट पर […]

Advertisement
  • July 27, 2015 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

शिलॉन्ग. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का 83 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. कलाम शिलॉन्ग में आईआईएम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. कार्यक्रम के दौरान ही भाषण देते हुए कलाम के बेहोश होने पर उन्हें शिलॉन्ग के बेथानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने शाम 7 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. 

कलाम ने शिलॉन्ग जाने से पहले ही एक ट्वीट करके अपने कार्यक्रम की जानकारी दी थी. अब्दुल कलाम भारत के ऐसे पहले वैज्ञानिक थे, जो देश के 11वें राष्ट्रपति के पद पर भी आसीन हुए थे.

कलाम का आखिरी ट्वीट-

Going to Shillong.. to take course on Livable Planet earth at iim. With @srijanpalsingh and Sharma.

— APJ Abdul Kalam (@APJAbdulKalam) July 27, 2015

 

 

 

Tags

Advertisement