Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिजनौर से पकड़ा गया मुंबई ब्लास्ट का आरोपी कादिर, हथियारों की सप्लाई में था शामिल

बिजनौर से पकड़ा गया मुंबई ब्लास्ट का आरोपी कादिर, हथियारों की सप्लाई में था शामिल

यूपी के बिजनौर से कादिर अहमद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. कादिर 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट में दोषी था. उसको गुजरात और यूपी एटीएस ने नजीबाबाद से पकड़ा था. बताया जा रहा है कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट के लिए टाइगर मेमन के सप्लाई किए गए हथियार और विस्फोटक जो जामनगर में उतरे थे.

Advertisement
  • July 8, 2017 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बिजनौर: यूपी के बिजनौर से कादिर अहमद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. कादिर 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट में दोषी था. उसको गुजरात और यूपी एटीएस ने नजीबाबाद से पकड़ा था. बताया जा रहा है कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट के लिए टाइगर मेमन के सप्लाई किए गए हथियार और विस्फोटक जो जामनगर में उतरे थे. उसमें कादिर का भी रोल था. 
 
यूपी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि साल 1993 के मुंबई ब्लास्ट में टाडा आरोपी बिजनौर निवासी कदीर अहमद को यूपी एटीएस और गुजरात पुलिस ने ज्वाइंट टीम ने शनिवार को बिजनौर से गिरफ्तार किया था. इस मामले में कदीर  पर टाडा के तहत मामला दर्ज है. इसके बाद गिरफ्तार आरोपी को गुजरात पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई. 
 
 
12 मार्च, 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे और 713 घायल हुए थे. ये धमाके बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, एयर इंडिया बिल्डिंग और ‘सी रॉक’ जैसे होटल सहित शहर की 12 जगहों पर हुए थे. मुंबई ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसका भाई अनीस इब्राहिम, छोटा शकील समेत इस मामले में कुल 33 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.
 
 
मुंबई में सिलसिलेवार तरिके से हुए बम धमाकों के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. इन धमाकों के लिए पाकिस्तान से हथियार और पैसे आए थे. बताते हैं कि पाकिस्तान से मुंबई हथियारों लाने की जिम्मेदारी टाइगर मेमन की थी. एटीएस अरुण की मानें तो टाइगर की टीम में कदीर अहमद शामिल था. बता दें कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद मुंबई ब्लास्ट दुनिया पहला आतंकी हमला था जिसमें इतने बड़े पैमाने पर आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था. 

Tags

Advertisement