Advertisement

बर्थडे पर इस वजह से केक में नहाने को मजबूर हो गए धोनी !

टीम इंडिया ने विंडीज को वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी है. जिसके बाद जश्न तो बनता था लेकिन जश्न तब और ज्यादा बढ़ गया जब कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे का तड़का भी इसमें लग गया.

Advertisement
  • July 8, 2017 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने विंडीज को वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी है. जिसके बाद जश्न तो बनता था लेकिन जश्न तब और ज्यादा बढ़ गया जब कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे का तड़का भी इसमें लग गया.
 
7 जुलाई को ही महेंद्र सिंह धोनी का बर्थडे था. इस मौके पर धोनी मुंह छिपाए खड़े थे. लेकिन कोहली एंड कंपनी के आगे माही भाई आखिर केक से नहाने के लिए मजबूर हो ही गए.
 
 
हालांकि ये महज धोनी के जन्मदिन का जश्न नहीं था. धोनी के जन्मदिन की तस्वीरें केक काटने और उसके साथ जुड़े हंसी मजाक से बढ़कर है. बर्थडे की तस्वीरें टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम के माहौल, खिलाड़ियों के आपसी तालमेल और सबसे बढ़कर एक यूनिट की तरह जीतने और हारने का सबसे बड़ा सबूत पेश करती है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement