Advertisement

आतंकियों को चुन-चुन कर मारा जवानों ने, देश के 6 बेटे शहीद

गुरुदासपुर. पंजाब के गुरदासपुर में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ खत्‍म हो चुकी है. इस आतंकवादी हमले में  एसपी (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह सहित और 5 पुलिसवाले शहीद हो गए हैं. तीन नागरिकों की भी मौत हुई है. हमला करीब सुबह सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ जब तीन से चार की संख्या में […]

Advertisement
  • July 27, 2015 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

गुरुदासपुर. पंजाब के गुरदासपुर में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ खत्‍म हो चुकी है. इस आतंकवादी हमले में  एसपी (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह सहित और 5 पुलिसवाले शहीद हो गए हैं. तीन नागरिकों की भी मौत हुई है.

हमला करीब सुबह सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ जब तीन से चार की संख्या में आतंकी थाने में घुस आए. वे सफ़ेद मारुति-800 कार में आए थे और अंधाधुंध फ़ायरिंग करते हुए थाने में घुस गए. कार को उन्होंने हाईजैक कर रखा था.

क्या आतंकवादी थोड़ी भी नरमी के हकदार हैं?

पंजाब पुलिस ने बहादुरी से आतंकियों से लोहा लिया और सभी आतंकियों को मार गिराया. बाद में पूरी कसर कमांडोंज ने पूरी कर दी और एक-एक आतंकी को चुन-चुन कर मारकर जीत का जश्न भी मनाया. आतंकी पूरी तैयारी के साथ आए थे.

पाकिस्तान से अच्छे संबंध भारत की मजबूरी नहीं: राजनाथ

उन्होंने एके-47 से फायरिंग की, ग्रेनेड फेंके. मारे जाने के बाद उनके पास से 2 जीपीएस सिस्टम और सेल्फ लोडिंग एसएलआर राइफल्स भी मिलीं हैं. आतंकियों की फायरिंग साढ़े 11 घंटे चली और एनकाउंटर 10 घंटे 30 मिनट तक चला आर्मी, एनएसजी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कमांडोज़ ने ऑपरेशन को अंजाम देकर भारत की लाज को आंच नहीं आने दी.

Tags

Advertisement