नई दिल्ली: ऑल इंडिया पट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (एआईपीडीए) ने 12 जुलाई को देश भर में हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. एसोसिएशन ने कहा कि 16 जून से हर दिन बदल रहे पेट्रोल और डीजल की कीमत के विरोध में 12 जुलाई को खरीद और बिक्री बंद रखने का ऐलान किया है.
बता दें कि एआईपीडीए सरकारी तेल कंपनियों के पंप पर 100 फीसदी ऑटोमैटिक प्रणाली और डेली प्राइसिंग सिस्टम में पारदर्शिता की कमी के खिलाफ विरोध कर रही है. एसोसिएशन का कहना है कि डेली प्राइसिंग सिस्टम में कई खामियां हैं जिससे उनको भारी नुकसाऩ उठाना पड़ रहा है , इन्हें दूर करने का आग्रह पेट्रोलियम मंत्रालय और तेल कंपनियों से किया गया लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की.
पेट्रोल पंप मालिकों ने पेट्रोलियम मंत्री को इस बात का सुझाव दिया है कि रिटेल आउटलेट्स के ऑपरेशंस और उनके प्रॉफिट डिटेल्स को अच्छी तरह से स्टडी करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर बिना स्टडी किए गए हर रोज कीमतों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया तो ऐसा करना हमारे भविष्य के लिए अंधकार जैसा होगा.