श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भेजने वाले पाकिस्तान की आंखें खोल देने वाला सच दिखाते हैं. आज इस तस्वीर को देखकर आतंकियों की रुह कांप जाएगी. घाटी की लड़कियों के हौसले देखकर आज हाफिज सईद पानी मांगेगा. घाटी की इन लड़कियों के हौसले और उनके आत्मविश्वास की हर देशभक्त की आंखों को सुकून देने वाली हैं. सुकून इसलिए क्योंकि घाटी में जो अक्सर जो हालात रहते हैं. उसका मुकाबला करने के लिए ये लड़कियां तैयार हो रही हैं.
ये दुर्गा वाहिनी के कैंप में जम्मू-कश्मीर के 17 जिलों से लड़कियां आई हैं. इन लड़कियों को यहां हर तरीके की ट्रेनिंग दी जा रही है. चांहे वो कराटे हो या लाठी चलाना हो या फिर बंदूक चलाना. लड़कियों को दी जा रही ये आत्मरक्षा की ये ट्रेनिंग सिर्फ इसलिए अहम नहीं हैं कि वो किसी भी मुश्किल वक्त में अपनी सुरक्षा कर सकती हैं बल्कि ये इसलिए भी अहम है क्योंकि घाटी में आतंक का जो माहौल बना रहता है. उसमें भी लड़कियों को खुद की रक्षा के लिए ये ट्रेनिंग मददगार साबित होगी.
इन लड़कियों को कराटे इसलिए सिखाए जा रहे हैं ताकि ये शरीरिक तौर पर इतनी चुस्त रहे कि किसी भी हमले का मजबूती से जवाब दे सकें. जबकि इन्हें दी जा रही लाठी-डंडे की प्रैक्टिस आत्मरक्षा के लिए है. घाटी की ये लड़कियां किसी भी हमलावर का जवाब इसी कला से दे सकेंगी. इसके अलावा बंदूक का निशाना साधकर ट्रेनिंग ले रही हैं. इसका मतलब है कि इनके सामने जो आया, जो बच नहीं पाएगा. फिर दहशतगर्द हो या कोई और.
अगर लड़कियां खुद को मजबूत कर रही हैं तो घाटी में जवान भी पराक्रम दिखा रहे हैं. हमारे सैनिकों के शौर्य की कोई सीमा नहीं. लेकिन वक़्त-वक़्त पर अपने नापाक मंसूबों वाले आतंकी इनसे टकराने की गुस्ताख़ी करते रहते हैं. ऐसे ही दुश्मनों का देश के जांबाज़ जवानों ने आगाह किया है कि सुधर जाओ वरना अंजाम बुरा होगा.