डोकलाम पर कब्जा करने की चीन 50 साल पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत

नई दिल्ली: सिक्किम बॉर्डर से भारत-चीन के तनाव की जो तस्वीरें आ रही हैं वो चिंताजनक हैं. चीन और चीन की मीडिया आग में घी डालने का काम कर रही है जबकि भारत बार बार कह रहा है कि वो सिर्फ़ अपनी सीमाओं की रक्षा कर रहा है और समझौते के तहत भूटान के साथ खड़ा है. लेकिन चीन जो कर रहा है वो नया नहीं है.
तिब्बत में चीन ने पहले 35 टन वजन वाले शिंकिंगटैन टैंक उतारे और फिर 96 बी टैंक के साथ मिलिट्री एक्सरसाइज कर डाली. चीन अपने दोहरे दांव से हिंदुस्तान को डराना चाहता है. पहले टी-35 टैंक और फिर बी-96 टैंक. तिब्बत में एक के बाद एक दो बार अपने टैंक उतार कर चीन ने अपनी मंशा साफ कर दी है.
एक तरफ तो वो सिक्किम पर सीनाजोरी दिखा रहा है और दूसरी ओर तिब्बत में अपनी ताकत दिखा रहा है. जाहिर है वो भारत को भड़काने की कोशिश कर रहा है ताकि कोई भी चूक हो और उसे विवाद बढ़ाने का बहाना मिल जाए. 96-बी टैंक को चीन का सबसे एडवांस बैटल टैंक माना जाता है इसलिए तिब्बत में करीब 5,100 मीटर की ऊंचाई पर इन टैंकों की तैनाती से कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
चीन के पास कुल 6,457 टैंक हैं जबकि भारत के पास 4,426 टैंक हैं यानी चीन के पास भारत के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा बैटल टैंक हैं तो फिर सवाल है कि चीन इन ताकतवर टैंकों का भारत के पास क्या जवाब है. ये टी-90 टैंक हैं जिन्हें भीष्म टैंक भी कहते हैं.
इसका भीषण प्रहार किसी भी दुश्मन का दिल दहलाने के लिए काफी है. भीष्म को चीन के बी-96 टैंकों का जवाब माना जाता है. अगर चीन के पास दुनिया के बेहतरीन बैटल टैंक हैं तो भारत के पास भी शक्तिशाली टैंकों का जखीरा मौजूद है. खास कर टी-90 को चीनी टैंकों का कारगर जवाब माना जाता है.
इसकी मारक क्षमता अचूक है और इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. फायर कंट्रोल सिस्टम और मोबिलिटी के मामले में टी-90 को दुनिया के सबसे बेहतर टैंकों में गिना जाता है. T-90 टैंक के वार से 5 किलोमीटर की रेंज में कोई दुश्मन नहीं बच सकता. 3 जवानों की क्षमता वाले भीष्म टैंक का वजन करीब 48,000 किलोग्राम है. इसमें एक बार में 1,600 लीटर ईंधन भरा जा सकता है.
सिक्किम के जिस डोकलाम इलाके पर चीन कब्ज़ा जमाने की कोशिश कर रहा है, वहां ऐसी ही कोशिश वो पचास साल पहले भी कर चुका है और भारत के हाथों पिट भी चुका है लेकिन न तो चीन की हथियाने की कोशिशें करने की आदत गई है और न धोखा देने की.
करीब पचास साल पहले जब चीन ने डोकलाम में अवैध दखल देने की कोशिश की तो हमारे जांबाज जवानों ने उन्हें बुरी तरह पस्त कर दिया था. उस लड़ाई में भारत के मुकाबले चीन को करारा नुकसान उठाना पड़ा था.
14 सितंबर 1967 की तारीख भला चीन कैसे भूल सकता है. यही वो तारीख है जब डोकलाम में चीन को भारत से करारी शिकस्त मिली थी. दरअसल 62 की लड़ाई में धोखे से मिली जीत के बाद चीन का हौसला इतना बढ़ गया था कि उसने 1967 में भारत-चीन और भूटान के बीच आने वाले चोला इलाके को भी हड़पने की कोशिश की.
इसकी शुरुआत अगस्त 1967 में हुई जब चीनी सैनिक भारत की सीमा में घुसकर खुदाई करने लगे. जबाव में भारतीय सेना ने बाड़बंदी शुरू की तो 11 सिंतबर को चीनी सेना ने गोलीबारी और गोले बरसाना शुरू कर दिया. शुरुआती झटके के बाद भारतीय फौज ने काउंटर अटैक किया और चीनी सैनिकों को खदेड़ कर ही दम लिया.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
admin

Recent Posts

कोहरे से ढकी पूरी दिल्ली, ठंड से तड़प रहें लोग, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…

2 minutes ago

2 लाख दो नहीं तो अंजाम भुगतो…अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए मांगे पैसे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…

8 minutes ago

आज है साल की पहली पुत्रदा एकादशी, जानें इस दिन का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…

12 minutes ago

LGBTQ+ कम्युनिटी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाएं खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…

37 minutes ago

इन जातकों को मिलेगी माँ लक्ष्मी की कृपा, राशि में बन रहे धन लाभ के योग, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…

37 minutes ago

तालिबान के आगे टिक नहीं पाएगी शहबाज की सेना, iTV सर्वे में लोग बोले- अब पाकिस्तान का टूटना तय!

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…

3 hours ago