क्या लालू परिवार पर CBI का शिकंजा कसने के बाद बिहार में महागठबंधन खतरे में है ?

नई दिल्ली: लालू यादव बिहार की तर्ज़ पर देश में महागठबंधन बनाने की कवायद में जुटे हैं, लेकिन अब उनकी पार्टी और परिवार का ही पूरा भविष्य खतरे में पड़ गया है. सीबीआई ने रेलवे होटलों के टेंडर घोटाले में आज लालू के ठिकानों पर छापा मारा. लालू, उनके बेटे तेजस्वी और पत्नी राबड़ी के खिलाफ सीबीआई ने धोखाधड़ी और आपराधिक साज़िश रचने का केस भी दर्ज़ कर लिया है.
अब बिहार में महागठबंधन की सरकार चला रहे नीतीश कुमार पर दबाव बढ़ रहा है कि वो अपनी छवि बचाने के लिए आरजेडी से नाता तोड़ें. हालांकि लालू कह रहे हैं कि उन्होंने रेल मंत्री रहते कुछ भी गलत नहीं किया.
लालू यादव जब चारा घोटाले में फंसे, तो उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को आगे करके अपनी पार्टी और परिवार का राजनीतिक भविष्य बचाया. चारा घोटाले में सज़ा याफ्ता होने के बाद लालू ने अपने बेटे तेजस्वी को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपी और सहयोगी के तौर पर बड़े बेटे तेज प्रताप और बेटी मीसा भारती को राजनीति में ले आए.
अब लालू के साथ-साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई ने रेलवे के होटलों के टेंडर घोटाले में केस दर्ज किया है. लालू यादव आज रांची में चारा घोटाला केस में पेशी के लिए गए हुए थे और उसी दौरान सीबीआई ने रेलवे के होटलों को लीज़ पर देने के घोटाले की जांच तेज़ कर दी.
सीबीआई की टीमों ने गुड़गांव से लेकर पटना तक एक साथ 12 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई ने रेलवे के टेंडर घोटाले में 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू के करीबी राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता और IRCTC के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पी के गोयल का नाम भी शामिल है.
सीबीआई ने इस मामले में आज तेजस्वी और राबड़ी यादव से पूछताछ भी की. सीबीआई का आरोप है कि रेल मंत्री रहते लालू यादव ने 2006 में रांची, पटना और ओडिशा के पुरी में रेलवे के होटलों को निजी कंपनियों को लीज पर दिया. इसके लिए टेंडर में हेराफेरी की गई और लीज़ की अवधि भी 30 साल से बढ़ाकर 60 साल कर दी गई.
सीबीआई का दावा है कि सुजाता होटल्स नाम की जिस कंपनी को रांची और पटना के होटल दिए गए, उस कंपनी ने तीन एकड़ जमीन प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की कंपनी को दी थी. बाद में सरला गुप्ता की कंपनी का मालिकाना हक लालू परिवार के नाम कर दिया गया.
लालू की बेटी मीसा, दामाद शैलेश और बड़े बेटे तेज प्रताप के खिलाफ सीबीआई पहले से बेनामी संपत्ति मामले की जांच कर रही है. अब रेलवे होटल टेंडर घोटाले में अपने साथ-साथ तेजस्वी और राबड़ी देवी का नाम आने के बाद लालू कह रहे हैं कि ये बीजेपी और संघ की साज़िश है.
होटल टेंडर मामले में लालू ने भ्रष्टाचार किया या फिर वो राजनीतिक साज़िश के शिकार हुए हैं ? क्या लालू परिवार पर सीबीआई का शिकंजा कसने के बाद बिहार में महागठबंधन खतरे में है, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
admin

Recent Posts

New Year : जनवरी 2025 का ये दिन है बहुत खास, जानें कौन-कौन सी तारीख

जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…

3 hours ago

इंसानों को छोड़ो अब तो कुत्ते और बिल्लियां भी बनी डायबिटीज की मरीज

बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…

4 hours ago

डीयू में नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन तारीख बढ़ी, 16 जनवरी 2025 तक करें अप्लाई

पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…

5 hours ago

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए धमाकेदार रिकॉर्ड, वॉशिंगटन सुंदर भी बने स्टार

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…

6 hours ago

भारतीय सेना में इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…

7 hours ago

IND vs AUS: 15 हजार रुपए में संभाला खर्च, टीम इंडिया तक का सफर रहा संघर्षपूर्ण, जानिए नीतीश की प्रेरणादायक कहानी

MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…

7 hours ago