Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या लालू परिवार पर CBI का शिकंजा कसने के बाद बिहार में महागठबंधन खतरे में है ?

क्या लालू परिवार पर CBI का शिकंजा कसने के बाद बिहार में महागठबंधन खतरे में है ?

लालू यादव बिहार की तर्ज़ पर देश में महागठबंधन बनाने की कवायद में जुटे हैं, लेकिन अब उनकी पार्टी और परिवार का ही पूरा भविष्य खतरे में पड़ गया है. सीबीआई ने रेलवे होटलों के टेंडर घोटाले में आज लालू के ठिकानों पर छापा मारा.

Advertisement
  • July 7, 2017 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: लालू यादव बिहार की तर्ज़ पर देश में महागठबंधन बनाने की कवायद में जुटे हैं, लेकिन अब उनकी पार्टी और परिवार का ही पूरा भविष्य खतरे में पड़ गया है. सीबीआई ने रेलवे होटलों के टेंडर घोटाले में आज लालू के ठिकानों पर छापा मारा. लालू, उनके बेटे तेजस्वी और पत्नी राबड़ी के खिलाफ सीबीआई ने धोखाधड़ी और आपराधिक साज़िश रचने का केस भी दर्ज़ कर लिया है.
 
अब बिहार में महागठबंधन की सरकार चला रहे नीतीश कुमार पर दबाव बढ़ रहा है कि वो अपनी छवि बचाने के लिए आरजेडी से नाता तोड़ें. हालांकि लालू कह रहे हैं कि उन्होंने रेल मंत्री रहते कुछ भी गलत नहीं किया.
 
लालू यादव जब चारा घोटाले में फंसे, तो उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को आगे करके अपनी पार्टी और परिवार का राजनीतिक भविष्य बचाया. चारा घोटाले में सज़ा याफ्ता होने के बाद लालू ने अपने बेटे तेजस्वी को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपी और सहयोगी के तौर पर बड़े बेटे तेज प्रताप और बेटी मीसा भारती को राजनीति में ले आए.
 
अब लालू के साथ-साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई ने रेलवे के होटलों के टेंडर घोटाले में केस दर्ज किया है. लालू यादव आज रांची में चारा घोटाला केस में पेशी के लिए गए हुए थे और उसी दौरान सीबीआई ने रेलवे के होटलों को लीज़ पर देने के घोटाले की जांच तेज़ कर दी.
 
सीबीआई की टीमों ने गुड़गांव से लेकर पटना तक एक साथ 12 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई ने रेलवे के टेंडर घोटाले में 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू के करीबी राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता और IRCTC के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पी के गोयल का नाम भी शामिल है.
 
सीबीआई ने इस मामले में आज तेजस्वी और राबड़ी यादव से पूछताछ भी की. सीबीआई का आरोप है कि रेल मंत्री रहते लालू यादव ने 2006 में रांची, पटना और ओडिशा के पुरी में रेलवे के होटलों को निजी कंपनियों को लीज पर दिया. इसके लिए टेंडर में हेराफेरी की गई और लीज़ की अवधि भी 30 साल से बढ़ाकर 60 साल कर दी गई.
 
सीबीआई का दावा है कि सुजाता होटल्स नाम की जिस कंपनी को रांची और पटना के होटल दिए गए, उस कंपनी ने तीन एकड़ जमीन प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की कंपनी को दी थी. बाद में सरला गुप्ता की कंपनी का मालिकाना हक लालू परिवार के नाम कर दिया गया.
 
लालू की बेटी मीसा, दामाद शैलेश और बड़े बेटे तेज प्रताप के खिलाफ सीबीआई पहले से बेनामी संपत्ति मामले की जांच कर रही है. अब रेलवे होटल टेंडर घोटाले में अपने साथ-साथ तेजस्वी और राबड़ी देवी का नाम आने के बाद लालू कह रहे हैं कि ये बीजेपी और संघ की साज़िश है.
 
होटल टेंडर मामले में लालू ने भ्रष्टाचार किया या फिर वो राजनीतिक साज़िश के शिकार हुए हैं ? क्या लालू परिवार पर सीबीआई का शिकंजा कसने के बाद बिहार में महागठबंधन खतरे में है, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement