नई दिल्ली : नगर पालिका (एनडीएमसी) ने स्मार्ट सिटी के लिए सबसे पहली शर्त 24×7घंटे की बिजली और पानी उत्पादन की बाधा को पार कर लिया है. एनडीएमसी सौर उर्जा से 24×7घंटे आवश्यकता की बिजली उत्पादन करने के दिशा पर काम कर रही है, नई दिल्ली एरिया में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के साथ-साथ घरों पर सोलर लगेंगे.
एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार और सचिव चंचल यादव के अध्यक्षता में गुरुवार को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रूफटाप सोलर प्लांट्स ने एनडीएमसी स्मार्ट सिटी बेवसाइट लॉन्च की है. इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री नायडू ने कहा कि सोलर एनर्जी से बिजली की अपार संभावनाएं ही नहीं बल्कि आवश्यकतानुसार बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाए कार्बन की बचत कर बिजली प्राप्त की जा सकती है.
इस अवसर पर एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ाने की दिशा में एनडीएमसी ने बहुत ही अच्छी पहल की है. इसके तहत लोगों को वेबसाइट से ही अपने घरों की छतों पर किस तरह से सोलर प्लांट लगाकर सोलर एनर्जी जनरेट की जाए, इसकी जानकारी मिलेगी. वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि लोग स्टेप बाई स्टेप किस तरह से सही जानकारी ले कर अपने यहां सोलर प्लांट लगा सकते हैं.
स्मार्ट सिटी के और कदम बढ़ा रही एनडीएमसी नई दिल्ली नगर पालिका क्षेत्र में आधुनिक 109 टॉयलेट का निर्माण करेगी. चेयरमैन नरेश कुमार विज्ञान भवन में बताया कि इस टायलेट के डिजिटल हेल्थ क्लिनिक में लोग स्वास्थ्य से जुड़ी 6 तरह की रिर्पोट हैंड-टू-हैंड प्राप्त कर सकते हैं. नैपकिन, सेनीटाइजर के साथ इस टॉयलेट के मेंटीनेंस के लिए 24 घंटे स्वीपर और सुरक्षा के लिए चौकीदार तैनात होगें.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने विज्ञान भवन में रिमोट द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन से एनडीएमसी के नवयुग विद्यालयों की 13 डिजिटल लाइब्रेरी ‘ई ग्रंथालय’ का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पालिका परिषद ने विद्यालयों के बच्चों को किताबों का जो डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है उससे वे 68 लाख किताबों का एक साथ लाभ उठा सकेंगें. इस डिजिटल पुस्तकालय एक क्लिक पर किताबें पढ़ने के लिए ई-रीडर की बेहतर सुविधाओं उपलब्ध होगी. इससे समय, पैसे और आने-जाने तथा ले जाने की दुविधा भी नहीं होगी.