भारत-चीन नहीं, ये विदेशी एजेंसियां चाहती हैं आपस में टकराएं दोनों देश

नई दिल्ली: बॉर्डर पर तनाव है आप ये तो जानते हैं, भारत युद्ध नहीं चाहता और चीन उकसा रहा है. दुनिया के बड़े बड़े युद्ध सिर्फ वहां की सरकारों और राजनीतिक हालातों का नतीजा भर नहीं थे, बल्कि इन घोस्ट लॉबी का भी किरदार रहा है. उनमें हांलाकि फिलहाल के लिए इतना तो जान लीजिए कि वो पाकिस्तान नहीं है जिसका हम ज़िक्र कर रहे हैं लेकिन वो ऐसे हैं जिनकी पहुंच कमोबेश हर देश में है और उनका प्रभाव कमोबेश हर सरकार पर होता है.
चीन बॉर्डर पर युद्ध जैसे हालात का ख़ौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ वीडियो जो चीन के इलाके से सामने आ रहे हैं उसे देखकर ये आशंका जताई जा रही है कि चीन बातचीत या कूटनीतिक तरीके से मामले का हल नहीं चाहता. क्योंकि वो लगातार बॉर्डर के पीछे से अपनी सेना आगे ला रहा है.
पहले उसने Xinqingtan टैंक से तिब्बत में युद्धाभ्यास किया था. अब उसने 96B टैंक भेजे हैं. उसके सैनिकों की टुकड़ी 5 हजार फीट ऊपर पहाड़ी इलाके में युद्धाभ्यास कर रही है. चीन की 141 वीं बटालियन आगे की तरफ बढ़ती जा रही है.
कूटनीतिक जानकार कह रहे हैं कि चीन युद्ध नहीं बल्कि युद्ध की धमकी से डराने वाली पॉलिसी पर काम कर रहा है और रही बात भारत की तो वो अपनी तरफ से कोई युद्ध नहीं चाहता. अब सवाल ये है कि फिर ये तीसरा कौन है जो चाहता है कि चीन-हिन्दुस्तान का बॉर्डर सुलग जाए. ये पाकिस्तान नहीं है जैसा अचानक हमारे-आपके दिमाग में आ जाता है.
दरअसल दुनिया की कुछ बड़ी आर्म्स लॉबी और कुछ देशों की बिजनेस लॉबी चाहती है कि चीन-भारत के बीच झड़प हो, युद्ध जैसे हालात हों. ताकि उनके मंद पड़े धंधे को खाद-पानी मिले. क्योंकि इस वक्त युद्ध से न चीन को फायदा है न भारत को, न भूटान को. जिसकी जमीन पर सैन्य टकराव की आशंका को चीन बढ़ा रहा है.
घोस्ट लॉबी यानि न दिखने वाली वो जमात या ताकत जो पर्दे के पीछे से सरकारों को प्रभावित करती है. मीडिया रिपोर्ट्स को प्रभावित करती हैं कई बार रिसर्च को प्रभावित करती है और उनके ज़रिए सरकारों की रणनीति और लोगों की सोच को प्रभावित करती है. इस घोस्ट लॉबी के दो अहम हिस्से हैं आर्म्स लॉबी और बिज़नेस लॉबी.
आर्म्स लॉबी वो जो हथियार बेचती है करोड़ों-अरबों के हथियार और किसी भी तरह का सीमा विवाद या युद्ध के हालात का मतलब होता है इनकी चांदी होना. इनपर पैसे की बरसात होना क्योंकि युद्ध बिना हथियारों के नहीं लड़े जाते और जितना तनाव बढ़ता है, देश अपनी तैयारी भी उतनी ही बढ़ाते हैं यानि हथियार खरीदने की होड़.
1962 में हम सिक्किम बॉर्डर पर चीन से हार गए थे, क्योंकि हमने गोला-बारूद, टैंक और युद्ध के दूसरे साजो सामान पर काम करना शुरू ही किया था. जबकि साम्यवाद की अगुवाई में चीनी सेना मजबूत हो चुकी थी. हमने पंचशील का पाठ पढ़ाया बदले में चीन ने हमारी पीठ में हिंदी-चीनी भाई-भाई बोलकर छूरा घोंपा लेकिन इस लड़ाई के बाद भारत के रक्षा बजट में सिर्फ अगले साल ही 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई. 1962 में भारत का रक्षा बजट 309 करोड़ रुपय का था . 1962-63 में ये बढ़कर 473 करोड़ हो गया और सिर्फ 10 सालों में 1971-72 में ये 1525 करोड़ का था.
आज ये पौने तीन लाख करोड़ रुपय का है. इस बीच में जो हथियार खरीदे गए. उसमें रूस, फ्रांस, अमेरिका, इजरायल , स्वीडन, इटली और ब्रिटेन जैसे दूसरे यूरोपीय देशों से लिए गए. कुछ ऐसा ही चीन के साथ भी हुआ. उसका रक्षा बजट जो 1962 में भारत के रक्षा बजट से करीब 40% ज्यादा था. आज वो बढ़कर दुनिया में दूसरे नंबर पर जा पहुंचा है.
मतलब अमेरिका के बाद चीन ही अपने रक्षा बजट पर इतना खर्च करता है. वैसे आज भारत के मुकाबले उसका रक्षा बजट तीन गुना है. 62 के बाद उसने भी जो हथियार खरीदे उसमें रूस, इजराइल, अमेरिका, और यूरोपीय देशों से ही खरीदे.
रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए इन दोनों देशों को अपनी उन जरूरतों का गला लंबे समय तक घोंटना पड़ा जिसमें आम लोगों के लिए स्कूल, कॉलेज,अस्पताल खोले जाने थे. वैसे 1994 के बाद भारी निवेश के साथ चीन ने तेजी से खुद की आर्म्स इंडस्ट्री खड़ी की और हथियारों की बड़ी खेप धीरे-धीरे खुद तैयार करने लगा.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
admin

Recent Posts

जेल जाएंगी शेख हसीना! बांग्लादेश ने जारी किया दूसरा अरेस्ट वारंट

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…

11 minutes ago

लालू हार स्वीकार कर चुके हैं, गिरिराज ने खोला पोल, जनता तय करेगी सत्ता पर कौन बैठेगा?

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर…

13 minutes ago

ना जात हूं, ना पात…BPSC छात्रों के सपोर्ट में उतरे खेसारी लाल यादव

बिहार में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।…

17 minutes ago

चीन में कहर मचाने वाले ख़तरनाक HMPV ने बढ़ाई भारत की टेंशन, गुजरात में 2 माह का बच्चा मिला पॉजिटिव

गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है।…

25 minutes ago

प्रशांत किशोर को कोर्ट से मिली जमानत, सुबह 4 बजे पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पटना सिविल कोर्ट से प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें 25…

34 minutes ago